Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Gariaband An unknown vehicle hit a leopard on Chhura Komakhan road the leopard died on the spot
गरियाबंद। छुरा कोमाखान मार्ग पर अज्ञात वाहन ने तेंदुआ को टक्कर मार दी जिसमे तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कि सूचना मिलते ही वन विभाग कि टीम घटना स्थल पहुंचकर बीच सड़क पर खून से लथपथ पड़ी तेंदुआ कि शव को सड़क से हटा कर सड़क किनारे किया।
घटना गुरुवार रात 9 से 10 बजे के आसपास कि बताई जा रही है प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार ज़ब दुर्घटना घटी तब घटना स्थल के पास के घर वाले बाहर आलाव जलाकर आग ताप रहे थे तभी छुरा कि ओर से मारुति एक्को वाहन तेज गति से कोमाखान कि तरफ जा रहा था तभी मोंगरा गांव के पास बिरनीबाहरा मोड़ के पास तेज रफ्तार एक्को के सामने तेंदुआ आ कर टकरा गया।
तेंदुआ के एक्को कार से टकराने पर जोरदार आवाज आई, एक्को तेंदुआ को टक्कर मार कर आगे निकल गई फिर एक्को वाहन चालक गाड़ी मोड़कर वापस आकर तेंदुआ को सड़क पर तड़पते देखकर वापस कोमाखान कि तरफ भाग गये।
ग्रामीणों कि सुचना के बाद वन विभाग कि टीम घटना स्थल पहुंचकर बीच सड़क पर खून से लथपथ तेंदुआ के शव को किनारे कर पंचनामा बनाकर शव को वन विभाग कार्यालय मे रखा गया है जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग द्वारा दाह संस्कार किया जायेगा, मृत तेंदुआ का उम्र 2 साल के लगभग बताया गया है।