

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Global service outage at X and Cloudflare – major internet blackout
BREAKING NEWS: 18 नवंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) अचानक ठप पड़ गया। यूज़र्स ने बताया कि उनकी फीड खुल नहीं रही थी, लॉग इन करने में दिक्कत हो रही थी और कुछ मामलों में ऐप या वेबसाइट बिल्कुल काम नहीं कर रही थी।
समस्या की बड़ी वजह Cloudflare नेटवर्क में आई गड़बड़ी
इस समस्या की बड़ी वजह Cloudflare नेटवर्क में आई गड़बड़ी मानी जा रही है। Cloudflare ने अपनी स्टेटस पेज पर कहा है कि उन्हें "multiple customers" को प्रभावित करने वाली समस्या का पता है और वह इसे “internal server error” की पड़ताल कर रहा है।
इस आउटेज का असर सिर्फ X तक नहीं रहा - बहुत सारी लोकप्रिय वेबसाइटें और ऑनलाइन सेवाएँ भी प्रभावित हुई हैं क्योंकि वे Cloudflare की सेवा का उपयोग करती हैं।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि AWS (Amazon Web Services) की कुछ सेवाएं भी दिक्कत में थीं, लेकिन इस बारे में विस्तृत जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है।
इस आउटेज की गंभीरता इसलिए है क्योंकि Cloudflare इंटरनेट की कई बड़ी और महत्वपूर्ण वेबसाइटों का इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेज करता है - जब उसका नेटवर्क डाउन हो जाता है, तो बहुत सी सेवाएं एक साथ प्रभावित हो जाती हैं।