Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Heavy rain in Chhattisgarh Yellow alert issued in Raipur Surguja Bilaspur division rain stopped in Korba and waterlogging occurred in the city
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का दौर जारी है, जहां आज सोमवार की सुबह को राजधानी में धूप निकली, वही शाम होते ही बारिश देखा गया। बीते रविवार को रायपुर में दिन का तापमान 32.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जहां शाम होते ही हल्की बारिश हुई। वहीं दुर्ग, भिलाई सहित कई जिलों में शाम होते ही फिर से बारिश शुरू हो गई है। वहीं कोरबा में पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश आज रुक गई है। लेकिन जलभराव की स्थिति बनी हुई है, लोगो के घरो में पानी भरता दिखाई दिया, वही शारदा विहार वार्ड-12, चिमनी भट्टा में कई घरों में पानी घुस गया। निगम की टीम यहां नालों की सफाई के लिए पहुंची है।
मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य संभागों में हल्की बारिश के आसार हैं। इस साल जून के कोटे की सिर्फ 70 फीसदी ही बारिश हुई। यानी जून में 30% कम बारिश हुई। जो पिछले साल की तुलना से 17% कम है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में जून तक 193.5 मिली बारिश होनी थी। 2023 में प्रदेश में 1 से 30 जून तक 87% बारिश हो गई थी,जबकि मानसून 15 दिन देरी से 23 जून को प्रदेश में दाखिल हुआ था।
मौसम विभाग के मुताबिक आज अच्छी बारिश होने के बाद कल से बारिश में थोड़ी कमी आएगी। मौसम विभाग को उम्मीद है कि, जुलाई में अच्छी बारिश हुई तो जून की भरपाई हो जाएगी। इस साल मानसून जल्दी आने के बाद सक्रियता कमजोर रही। बस्तर को छोड़कर राज्य के शेष हिस्सों में दो से तीन दिन की देरी हुई। इस वजह से 30 जून तक राज्यभर में 136.3 मिमी तक ही वर्षा हुई है।