

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Horrific train accident in Spain: 21 died, 73 injured as two high-speed trains collide
नई दिल्ली। स्पेन के दक्षिणी शहर कोर्डोबा में बीते शाम एक बड़ा रेल हादसा हुआ। दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 73 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ट्रेनों में करीब 500 यात्री सवार थे। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रेल सेवाएं ठप कर दी गईं।
पटरी से उतरी ट्रेन बनी हादसे की वजह
स्पेन की रेल संस्था ADIF के अनुसार, यह हादसा एडामुज स्टेशन के पास शाम करीब 5:40 बजे (GMT) हुआ। मलागा से मैड्रिड जा रही Iryo 6189 हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और पास के ट्रैक पर पहुंच गई। इसी दौरान सामने से आ रही मैड्रिड-हुएलवा रूट की AVE ट्रेन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रेनें बुरी तरह डिरेल हो गईं।
डिब्बे पलटे, बचाव कार्य में भारी मशीनों का इस्तेमाल
हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए और कुछ एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। यात्रियों को बाहर निकालने के लिए भारी बचाव मशीनों और क्रेनों का सहारा लेना पड़ा। मौके पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और मेडिकल टीमें तुरंत पहुंचीं।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
स्थानीय स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैंज ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हाई-स्पीड रेल सेवाएं अस्थायी रूप से बंद
हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच हाई-स्पीड रेल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। हालांकि मैड्रिड से टोलेडो, सियुदाद रियल और पुएर्तोलानो के बीच सामान्य रेल सेवाएं जारी रखी गई हैं।
जांच के आदेश
स्पेन सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। यह दुर्घटना हाल के वर्षों में स्पेन की सबसे भयावह रेल दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है। पूरे देश में शोक का माहौल है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है।