Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Allu Arjun bail in stampede case
हैदराबाद। साऊथ के मशहूर अभिनेता और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत मिल गई है। हैदराबाद की नामपल्ली अदालत ने अल्लू अर्जुन को पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत की जांच के सिलसिले में नियमित जमानत दे दी है। इसके लिए जमानत शर्तों के तहत अदालत ने 50 हजार रुपये के दो जमानती पेश करने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि, बीतें 4 दिसंबर को पुष्पा-2 फिल्म के रिलीज होने को लेकर हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म का प्रीमियर शो रखा गया था। इस दौरान साऊथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी वहां पहुँच गए, जिसके कारण वहां फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा और भगदड़ मच गई। वहीं इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, इसके आलावा उसका 8 वर्षीय बेटा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन खूब ट्रोल हुए जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था। हालांकि, वे अंतरिम जमानत पर बाहर आ गया थे, वहीं अब उन्हें नियमित जमानत दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें :- अल्लू अर्जुन को अदालत से बड़ा झटका, 14 दिन की जेल