Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
IAS Renu Pillai given responsibility of Chief Secretary in charge Will also hold charge of Vyapam and Mashim
रायपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन के अवकाश पर जाने पर एसीएस रेणु पिल्ले को प्रभारी मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जैन 14 से 21 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे। इस दौरान एसीएस रेणु पिल्ले राज्य के मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आईएएस पिल्ले राज्य की प्रभारी मुख्य सचिव रहेंगी, ऐसे में उनका मौजूदा प्रभार उनके पास बना रहेगा।
इसके अलावा सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो को प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा का लिंक अफसर बनाया गया है। टोप्पो को प्रमुख सचिव बोरा के आदिम जातिजाति विकास विभाग, अनुसूचित जातिजाति विकास विभाग और पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विकास विभाग का लिंक अफसर बनाया गया है।