Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
ICC fined Virat Kohli for colliding with Sam Constas in Boxing Day Test
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर ICC ने मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई उन पर ऑस्ट्रेलिया-भारत के तीसरे टेस्ट के पहले दिन की घटना को लेकर की गई है। गुरुवार (26 दिसम्बर, 2024) को विराट कोहली और ऑस्ट्रलिया के 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोंस्टास आपस में लड़ गए थे और दोनों के बीच नोकझोंक हुई थी। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ही सैम कोंस्टास से कंधा टकराने के मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट कोहली को कड़ी सजा दी है। बता दें कि, आज (26 दिसंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान विराट कोहली और कोंस्टास के बीच एक हल्की टक्कर हो गई। ICC को शक है कि कोहली ने जानबूझकर कंधा लड़ाया था। ICC ने अब उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है। इससे पहले यह बात सामने आई थी कि उन पर 1-2 मैच का बैन भी लग सकता है। इस टेस्ट में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 311 रन बना लिए हैं जबकि उसे 6 विकेट का नुकसान हुआ है।
इस मामले के बाद विराट कोहली पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने सवाल उठाए थे। पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा था, ‘मुझे कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नजर रखेंगे। उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए। मैदान पर मौजूद हर फील्डर जानता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे। मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा और उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है। कोहली को शायद कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली के इस कदम को सही नहीं माना और कहा कि यह अनावश्यक था। शास्त्री ने कहा, ‘एक सीमा होती है और आप उस सीमा को पार नहीं करना चाहते।
Sledging is all ok when it's australia at the other side. Support The Country You Live in or Live in the country you’re defending!! #INDvsAUS #ViratKohli #RohitSharma