

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
IPL 2026 mini auction: List of 350 players released, only Venkatesh Iyer and Ravi Bishnoi in the base-price category of Rs 2 crore
IPL 2026 mini auction: आईपीएल 2026 के लिए बीसीसीआई ने फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इस मिनी ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ी शामिल होंगे, जो 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित होगा। सूची में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें 16 “capped” भारतीय, 224 “uncapped” भारतीय, 96 “capped” विदेशी और 14 “uncapped” विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
2 करोड़ रुपये की बेस‑प्राइस श्रेणी
इस बार ऑक्शन में 40 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने खुद को अधिकतम 2 करोड़ रुपये की बेस‑प्राइस पर रजिस्टर किया है। भारतीय खिलाड़ियों में इस श्रेणी में केवल वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई शामिल हैं। इसका मतलब है कि भारतीय खिलाड़ियों में इस ऊंची बेस‑प्राइस वाले खिलाड़ियों की संख्या बहुत कम है, जो इस श्रेणी की प्रतिस्पर्धा को और बढ़ाता है।
विदेशी खिलाड़ियों की स्थिति
विदेशी खिलाड़ियों में कई बड़े नाम भी 2 करोड़ की बेस‑प्राइस पर हैं, जैसे Cameron Green, Rachin Ravindra, David Miller, Wanindu Hasaranga, और Anrich Nortje। इस तरह, विदेशी खिलाड़ी इस साल के ऑक्शन में महंगे दांव के दावेदार होंगे। इससे फ्रेंचाइज़ियों के लिए चयन और रणनीति बेहद महत्वपूर्ण हो जाएगी।
ऑक्शन का माहौल और टीमों की रणनीति
ऑक्शन अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित होगा। 10 फ्रेंचाइज़ियों के पास टीम बनाने के लिए कुल 77 स्लॉट हैं, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्थान तय है। यानी 350 खिलाड़ियों में से टीमों को केवल 77 ही चुनने होंगे, जिससे हर फ्रेंचाइज़ी को अपनी रणनीति सोच‑समझकर बनानी होगी।