Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
If you want to stay alive apologize in the temple or give Rs 5 crore Salman Khan again receives death threat
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ाए जाने के बावजूद, उन्हें मिल रही धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में उन्हें एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें नाम मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को भेजे गए एक मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र किया गया है।
इस धमकी भरे मैसेज में दावा किया गया है कि यह संदेश लॉरेंस बिश्नोई के भाई द्वारा भेजा गया है। मैसेज में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि "अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या फिर 5 करोड़ रुपये देने चाहिए।" इसमें यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर सलमान ने इन मांगों को नहीं माना, तो उनके जीवन को गंभीर खतरा हो सकता है। धमकी में कहा गया है कि “हमारी गैंग आज भी सक्रिय है।”
ट्रैफिक कंट्रोल रूम को रात के आधी में इस धमकी भरे मैसेज की जानकारी मिली। एक अधिकारी ने जब मैसेज पढ़ा, तो पूरे मामले की गंभीरता का पता चला। मुंबई पुलिस अब इस धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। यह नई धमकी पिछले कुछ समय में आई धमकियों की एक कड़ी है, जिसमें 30 अक्टूबर को भी एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस को इसी प्रकार का एक धमकी भरा मैसेज भेजा था, जिसमें 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी।