Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Improvement in EPFO in the new year Employees Provident Fund accounts can be used like bank accounts
नई दिल्ली: नए साल 2025 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के खातों को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। श्रम मंत्रालय के तहत ईपीएफओ के खाताधारकों के लिए सामाजिक सुरक्षा का यह सबसे बड़ा कवच अब बैंकिंग ट्रांजेक्शन की तरह सुविधाजनक बन जाएगा। इसके तहत ईपीएफओ 3.0 के तीसरे चरण के सुधार लागू किए जाएंगे, जो कर्मचारियों के खातों को मोबाइल बैंकिंग की तरह ऑपरेशनल बनाएंगे।
इस सुधार के तहत ईपीएफ खाताधारक अब मोबाइल एप के माध्यम से अपने खातों का संचालन कर सकेंगे। इससे वे आसानी से अपने खाते में आने वाले मासिक योगदान, पेंशन फंड और पूर्व नौकरियों के अंशदान की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
ईपीएफओ 2.0 सुधारों का लक्ष्य पहले चरण के तहत ईपीएफ खातों से जुड़ी त्रुटियों को दूर करना और खाताधारकों को एक क्लिक में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराना है। यह सुधार जनवरी-फरवरी 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद, ईपीएफओ 3.0 के तहत बैंक एटीएम की तर्ज पर ईपीएफओ एटीएम कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे सदस्य अपनी जमा राशि का निकासी वर्तमान नियमों और अधिकतम सीमा के तहत कर सकेंगे।