Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
In Cherchera, the teacher drank alcohol after selling the rice collected by the children
कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक शिक्षक का नशे में धुत हालत में स्कूल में पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो ग्राम पलाचुर स्थित प्राथमिक शाला का है, जहां शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचे और जमीन पर पड़े हुए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक ने बच्चों द्वारा छेरछेरा पर्व के दौरान इकट्ठा किए गए धान को बेचकर शराब पी ली थी। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्कूल में जाकर मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा अधिकारी ने इस घटना को "निंदनीय" बताते हुए कहा कि एक शिक्षक के इस प्रकार के आचरण से पूरा शिक्षक समुदाय बदनाम हो रहा है।
इसके अलावा, अशोक पटेल ने यह भी घोषणा की कि बच्चों द्वारा इकट्ठा किए गए पैसों की भरपाई की जाएगी। शिक्षा विभाग बच्चों को उनका पैसा वापस लौटाएगा।
इससे पहले, कांकेर शिक्षा विभाग ने एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए दो महिला लिपिकों को निलंबित कर दिया था। उन पर पेंशन प्रकरण के निस्तारण के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था, और सोशल मीडिया पर उनका रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल हुआ था।
अब कांकेर शिक्षा विभाग ने इस शिक्षक के मामले में भी सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिससे साफ है कि विभाग किसी भी प्रकार के अनियमितता और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगा।