Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
In the name of marriage people make victims of lust sensational allegation of the head of Gulabi Gang said In the name of matrimonial site a game of love jihad is happenin
जबलपुर। बदलते समय के साथ जमाने में भी बदलाव आ रहा है, लोगो का रहन-सहन, खान-पान से लेकर हर चीज समय के साथ बदलती जा रही है। जहां लोगो में शादी की व्यवस्था में भी काफी बदलाव आ गया है। लोग अब अपने जीवनसाथी ढूंढने के लिए लड़की या लड़के के घर जाने के बजाय अब मेट्रोमोनियल साइट का सहारा ले रहे हैं। जिसे लेकर बीते दिनों में कई लूट पात जैसे अन्य मामले सामने आते रहे है। वहीं अब इसे लेकर जबलपुर से एक मामला सामने आता दिखाई पड़ रहा है, जहां गुलाबी गैंग की मुखिया ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन साईट में शादी कराने के नाम पर महिलाओं की इज्जत लूटी जा रही है।
दरअसल, गुलाबी गैंग की मुखिया पूर्णिमा वर्मा ने आरोप लगाया है कि, शादी डॉट कॉम और मैरिज डॉट कॉम की आड़ में लव जिहाद किया जा रहा है। इसकी आड़ में रैकेट चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, जबलपुर की एक महिला को (shaadi.com) के नाम पर एक युवक कई जगह ले गया, और उसका दैहिक शोषण किया। उससे करीब चार लाख रुपए की ठगी भी हुई। सूरत पुलिस की मदद से उसे वापस लाया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि, आरोपी विनय राजपूत ने महिला को बॉम्बे, शिरडी और सूरत ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। वहीं 6 मई को उसने आरोपी से पीड़िता की फोन पर बातचीत करवाई थी। जिसके बाद विनय राजपूत फिरदौस महिला को लेने जबलपुर आया था फिर वहां से उसे वह सूरत ले गया जहां उसके साथ गलत काम किया और फिर वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। गुलाबी गैंग पूर्णिमा वर्मा प्रमुख ने जबलपुर एसपी पर मामले की सुचना देने के बाद भी कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि, सूरत पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। जिसके बाद भी कोई जांच नहीं हो रही है।