ताजा खबर

सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने IML खिताब जीता, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

By: DM
Raipur
3/17/2025, 7:09:09 AM
image

India Masters won IML title under the captaincy of Sachin Tendulkar

रायपुर: भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर खुशी का बड़ा मौका मिला है। टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के ठीक 7 दिन बाद, भारत की दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों से सजी इंडिया मास्टर्स टीम ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का खिताब अपने नाम कर लिया है। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेल रही इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की। 

रायपुर में रविवार को खेले गए फाइनल में विनय कुमार और अंबाती रायुडू की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को बड़ी आसानी से मात दी। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए। इस पारी में लेंडल सिमन्स (57) और ड्वेन स्मिथ (45) ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी पारी अधूरी साबित हुई। 

भारत की ओर से तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए और 26 रन खर्च किए। वहीं, स्पिनर शाहबाज नदीम ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की, जहां उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

भारत के रन चेज़ में कप्तान सचिन तेंदुलकर (25) और अंबाती रायुडू (74) ने शुरुआत शानदार की। रायुडू ने सिर्फ 50 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सचिन तेंदुलकर और रायुडू की धमाकेदार पारियों के बाद युवराज सिंह (13 नाबाद) और स्टुअर्ट बिन्नी (16 नाबाद) ने मैच को समाप्त किया। 

इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में ही 149 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और वेस्टइंडीज को हराकर IML खिताब अपने नाम कर लिया। 

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media