

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
India's indigenous investment app Groww becomes the most downloaded investment app in the world
GOOD NEWS: भारतीय निवेश ऐप Groww ने 2025 में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला Investment App बन गया है। Groww जून 2025 तक 100 मिलियन (1 करोड़) से अधिक डाउनलोड क्रॉस कर चुका है, जिससे यह भारत का पहला ऐसा निवेश ऐप बन गया जो वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक डाउनलोड हुआ।
Groww बेंगलुरु स्थित एक स्वदेशी ऐप
Groww बेंगलुरु स्थित एक स्वदेशी ऐप है, जिसने भारत में जन्म लेकर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के बीच लोकप्रियता हासिल की। इस सफलता का मुख्य कारण ऐप की आसान ऑनबोर्डिंग, कम ब्रोकरेज शुल्क और युवा निवेशकों के बीच बढ़ती रुचि है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत में रिटेल निवेशकों में स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड और SIP में बढ़ती दिलचस्पी ने Groww की लोकप्रियता को और बढ़ावा दिया है।
यह उपलब्धि केवल डाउनलोड्स की संख्या तक सीमित नहीं है। यह संकेत देती है कि भारतीय फ़िनटेक कंपनियां अब न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी मजबूत प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि, ध्यान देने योग्य है कि “सबसे ज्यादा डाउनलोड” होने का मतलब यह नहीं कि हर डाउनलोड करने वाला व्यक्ति सक्रिय निवेशक है। निवेश ऐप्स का इस्तेमाल करते समय समझदारी और विवेक से निवेश करना बेहद जरूरी है।
Groww की यह सफलता भारतीय निवेशकों के बदलते रुझान और टेक्नोलॉजी पर बढ़ते भरोसे का प्रतीक है। यह साबित करता है कि भारत के स्वदेशी ऐप्स वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी अपनी पहचान बना सकते हैं और निवेश के क्षेत्र में नया मानक स्थापित कर रहे हैं।