Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Indiscriminate firing at birthday party, death of 3 creates panic
पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं।
बता दें कि, घटना आज सोमवार सुबह करीब तीन बजे की है। दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले थे, जबकि युवती हरियाणा के हिसार की रहने वाली थी। मृतकों की पहचान दिल्ली के विक्की और विनीत तथा हिसार कैंट की निया के रूप में हुई है। पुलिस इस घटना की जांच गैंगवार से जोड़कर कर रही है, क्योंकि मृतक विक्की पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या गैंगवार से जुड़ी गतिविधियों से जुड़ी हो सकती है। दोनों युवक चाचा-भतीजे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला के अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पंजाब के जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज ने पंचकूला के पिंजौर में होटल सल्तनत में जन्मदिन की पार्टी रखी थी। उन्होंने इस जश्न में शामिल होने के लिए अपने 8 से 10 दोस्तों को बुलाया था। जब होटल के अंदर जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा था, तब रोहित के दिल्ली के दोस्त विक्की, उनके भतीजे विनीत और विक्की की दोस्त निया पार्किंग में नई स्कॉर्पियो कार में बैठे थे। इसी दौरान हमलावरों ने आकर उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ 16 राउंड फायरिंग की। दुखद बात यह है कि इस हमले में विक्की, विनीत और निया की मौत हो गई, जबकि विक्की को 8 गोलियां लगीं।
नई स्कॉर्पियो गाड़ी को गोलियों से छलनी कर दिया गया। हमलावरों ने विक्की को निशाना बनाया, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक पंचकूला के सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में चल रहा है। घटना से सनसनी फैल गई, जिसके बाद डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत सुधन, डीएसपी कालका और अमरावती के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, तब तक हमलावर और होटल के कर्मचारी दोनों ही इलाके से भाग चुके थे। तीन हमलावर एक सफेद रंग की इटियोस कार में आए और आते ही उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वहीं पुलिस ने हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मृतक के दोस्तों और पार्टी में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर रही हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह होटल कथित तौर पर एक पुलिस उप महानिरीक्षक से जुड़ा हुआ है।