Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Industry Minister Lakhanlal Devangan harsh words Threatening the women he said if you show too much arrogance I will call the police and get you thrown out
रायपुर। फ्लोरा मैक्स कंपनी के फ्रॉड से पिड़ित महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की तीखी बहस हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है। विरोध कर रहीं महिलाओं ने जब मंत्री से सवाल किया तो वे अपना आप खो बैठें। उनके दिए बयान पर अब प्रदेश की सियासत काफी गरमा गई है। विपक्ष के नेताओं समेत आम जनता भी उनके महिलाओं के प्रति व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
बता दें, हाल ही में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम कोरबा में आयोजित एक आदिवासी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान लगातार 5 दिन से धरना प्रदर्शन कर रही फ्लोरा मैक्स के फ्रॉड से पीड़ित महिलाओं ने हजारों की संख्या में मंत्री देवांगन की गाड़ी को घेर लिया और अपनी समस्या का समाधान मांगने लगी. पुलिस सिक्योरिटी की काफी कोशिशों के बाद भी महिलाएं वहां से नहीं हटी।
इस दौरान लगभग 3 घंटे पीड़ित महिलाओं के घेराव में रहने से आक्रोशित होकर मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपना आपा खो दिया और कहा कि “चुपचाप रहो.. शांति से बात कर रहे हैं, शासन प्रशासन सहयोग कर रहा है. ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो पुलिस बुलाकर फेंकवा दूंगा।”
उनके इस व्यवहार को लेकर अब कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू ने मंत्री देवांगन पर हमला बोला है।
ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का ही नाम जुड़ता है। इस बार करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ़्लोरोमैक्स का उद्घाटन करने में कृषि मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है। पिछली बार भी भाजपा सरकार में चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेताओं ने ही किया था। लूट-खसोट में भागीदारी भाजपा की पहचान बन गई है।
वहीं इस मामले को लेकर मंत्री लखन लाल देवांगन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि,
"मैंने महिलाओं को अपशब्द नहीं कहा…महिलाओं ने रास्ता था रोका, SP को व्यवस्था बनाने के लिए कहा था..मामले में स्थानीय DM SP को जांच कर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं..."
ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का ही नाम जुड़ता है। इस बार करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ़्लोरोमैक्स का उद्घाटन करने में कृषि मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है। पिछली बार भी भाजपा सरकार में चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेताओं ने ही किया था।…