Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Jio Diwali Dhamaka 999 phone now for Rs 699 and 14 GB data in monthly recharge of Rs 123
नई दिल्ली। जियो का दीवाली धमाका ऑफर निकाला गया है। इस ऑफर में यूजर को 699 रुपये में फोन दिया जा रहा है। साथ ही 123 रुपये में मंथली रिचार्ज दिया जा रहा है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है। इस ऑफर में जियोभारत 4G फोन मात्र 699 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि फोन की वास्तविक कीमत 999 रुपये है।
इस दीवाली ऑफर में जियो ने 2G मुक्त भारत का सपना देख जा रहा है। जियोभारत 4G फोन के साथ यूजर्स 123 रुपये वाले मंथली रिचार्ज प्लान का लुत्फ उठा पाएंगे. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही हर माह 14GB डेटा दिया जाता है। यह प्लान 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल के साथ आता है। साथ ही मूवी प्रीमियम और लेटेस्ट वीडियो शोज और लाइव स्पोर्ट की सुविधा मिलती है। साथ ही जियोसिनेमा पर हाइलाइट की सुविधा दी जाती है।
इस फोन में क्यूआर कोड की मदद से डिजिटल पेमेंट एक्सेप्ट कर पाएंगे। वही जब आप जियोपे की मदद से पेमेंट रिसीव करेंगे, तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा। साथ ही ग्रुप चैट, वीडियो शेयरिंग, फोटो और मैसेजिंग की सुविधा मिलती है। अगर रिचार्ज प्लान की बात करें, तो सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है। ऐसे में जियो भारत प्लान उसके मुकाबले में 40 फीसद सस्ता है। ऐसे में आपका मंथली रिचार्ज प्लान में 76 रुपये कम होंगे। इतना ही नहीं, जियोभारत 4G प्लान की कीमत को 9 माह में अदा किया जा सकेगा। ऐसे में जियोभारत प्लान को फ्री में खरीद पाएंगे। ऐसे में यह एक फोन ही नहीं, बल्कि एक दीवाली गिफ्ट ऑफर है। इस फोन को जियोमार्ट, अमेजन टूडे से खरीद पाएंगे।