ताजा खबर

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : SIT ने पेश की 1000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट, 72 लोगों को बनाया गवाह

By: शुभम शेखर CHECKED BY LATA
Bijapur
3/18/2025, 2:50:42 PM
image

Journalist Mukesh Chandrakar murder case SIT presented chargesheet of more than 1000 pages, made 72 people witnesses

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या  मामले में जांच कर रही SIT ने मंगलवार को 1000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। इस चार्जशीट में 72 लोगों को गवाह बनाया गया है। बता दें कि, मुकेश हत्याकांड में अब तक ठेकेदार सुरेश चंद्राकर सहित चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और चारो आरोपी जेल में हैं।

Girl in a jacket

भ्रष्टाचार उजागर करने पर हत्या

बता दें कि, सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार उजागर करने पर बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम तरीके से इसी साल के शुरुआत में हत्या कर दी गई थी। पत्रकार का शव 3 जनवरी को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। इस मामले में सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके की गिरफ्तारी हो चुकी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि, दो लोगों ने मिलकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी हत्या की थी। जांच में सुरेश चंद्राकर को माना हत्या का मुख्य मास्टरमाइंड गया था।

भाइयों के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश

SIT के अधिकारियों ने बताया था कि, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र, तेलंगाना पुलिस को भी अभियान में शामिल किया गया था। सुरेश की चार गाड़ियां और हत्या के बाद प्रयुक्त एजेक्स भी जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि, सुरेश चंद्राकर ने चार दिन पहले अपने भाइयों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। 
 

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media