Kabirdham Police arrested 10 accused who created disturbance in Bhoramdev Mahotsav program
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आयोजित भोरमदेव महोत्सव के दौरान हुई तोड़फोड़ और हंगामे के मामले में पुलिस ने तक़रीबन दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को ड्रोन कैमरों, सोशल मीडिया और अपने नेटवर्क की मदद से तलाशने में जुटी हुई है।
कबीरधाम जिले में 26 मार्च को भोरमदेव महोत्सव के दौरान गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति के दौरान उपद्रवियों ने की तोड़फोड़ की थी। सैकड़ों की संख्या में कुर्सी को तोड़ दिया था। ये पूरा घटनाक्रम कार्यक्रम स्थल के सबसे पिछले हिस्से में हुआ था। इसके अलावा कई लोग कार्यक्रम के बाद कुर्सियां अपने घर ले गए हैं। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू किया। जिसके बाद कड़ी मशक्क्त के बाद कुल दस आरोपी पुलिस के हाथ आये। जिसके बाद पुलिस ने कल शनिवार दोपहर के समय कवर्धा शहर में आरोपियों के हाथों में टूटी हुई कुर्सी को रखवाकर रैली निकाली।
एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि, महोत्सव के दौरान लगाए गए ड्रोन कैमरों व CCTV की मदद से उपद्रवियों की पहचान हुई है। उपद्रवियों की हरकतें रिकॉर्ड की गई। पुलिस ने उनके पालक को थाना बुलाकर कड़ी फटकार लगाई गई है। पालकों से माफीनामा लिखवाया गया कि भविष्य में उनके बच्चे ऐसी हरकत नहीं करेंगे। चेतावनी दी गई कि दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media