Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Leopard entered Gariaband SP's bungalow
गरियाबंद: मंगलवार की रात को गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल कुमार राखेचा के सरकारी बंगले में तेंदुआ घुसने से इलाके में सनसनी फैल गई। तेंदुआ पुलिस लाइन कॉलोनी के मुख्य गेट से होते हुए सीधे एसपी बंगले में प्रवेश कर गया। घटना के समय एसपी बंगले में ही मौजूद थे, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। तेंदुए के अचानक बंगले में घुसने से पुलिस और वन विभाग दोनों की टीमों की सांसें अटक गईं।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुआ ने बंगले की पिछली दीवार फांदकर जंगल की ओर रुख किया। हालांकि, जब तक तेंदुआ बंगले के भीतर था, पूरे परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ था।