Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MAHAKUMBH 2025
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुत जल्द ही महाकुंभ मेले का आगाज होने वाला है। जिसे लेकर शासन प्रशासन समेत उत्तरप्रदेश पुलिस भी महाकुंभ की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं यूपी सरकार भी इस वर्ष होने वाले महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए भोजन, ठहरने की व्यवस्था और लोगों की मूलभूत सुविधाओं समेत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इस वर्ष महाकुंभ में करीबन 40 करोड़ से अधिक लोग शामिल हो सकते है। जिससे साफ होता है कि, लोगों की आवाजाही भी काफी बड़ी संख्या में होगी, जिसकी सुविधा के लिए यूपी सरकार ट्रांसपोर्टेशन को ध्यान में रखते हुए AC बस सेवा लागू कर रही है।
वहीं बीतें दिनों हाल ही में रेलवे ने बुधवार को रेल मंत्रालय से जुडी खबरों के बारे में सफाई देते हुए कहा है कि, भारतीय रेलवे यात्रियों को फ्री यात्रा की अनुमति देने वाली खबरें पूरी तरह से आधारहीन और अफवाह हैं। पहले खबर आई थी कि, यात्री प्रयागराज से 200 से 250 किमी की दूरी तक की यात्रा मुफ्त में कर सकते हैं। आपको बता दें कि, रेलवे ने महाकुंभ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश, दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, गुजरात, झारखंड और छत्तीसगढ़ के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
बता दें कि, इन महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जनवरी से फरवरी तक अलग-अलग तिथि को किया जाएगा। यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से बुकिंग करा सकते हैं। वहीं रेलवे ने लखनऊ मंडल के बाराबंकी-जाफराबाद रेलखंड में मेगा ब्लॉक के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली चार विशेष ट्रेनों को 18 दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक निरस्त कर दिया है। 8 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। वही अयोध्या-छपरा रूट की कई ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। प्रयागराज संगम- बस्ती सहित 18 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
वहीं यूपी सरकार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, महाकुंभ में चारों ओर निगरानी के लिए एडवांस ड्रोन का इस्तेमाल करने वाली है, इसके साथ साथ पानी में रोबोटिक सेफ्टी जैकेट और बॉट (नाव) का भी इस्तेजाम करने वाली है। महाकुंभ में भीड़ और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घुड़सवार पुलिस की व्यवस्था भी करेगी। इसके लिए अमेरिकन बाम ब्लड और इंग्लैंड के थ्रो नस्ल के घोड़ों के साथ-साथ देसी नस्ल के 130 घोड़े तैनात किए जाएंगे। अब तक 70 घोड़े आ चुके हैं, जिसमें से चार अमेरिकन बाम ब्लड नस्ल के हैं। इन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है।
वहीं महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए पहले से ही गंगा नदी के सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। जिससे गंगा का पानी पीने लायक स्वच्छ हो जाएगा। आपको बता दें कि, ट्रैश स्कीमर मशीन से पॉलीथिन और पूजा सामग्री निकालकर बाहर की जा रही है, गंगा की सफाई के लिए ट्रैश स्कीमर मशीन लगाई गई है, जिससे इस मशीन से गंगा के कचरे को साफ किया जा रहा है। इस मशीन से पॉलीथिन, कपड़े, धातु की वस्तुएं, पूजा अपशिष्ट और खरपतवार साफ किया जा रहा है। इस मशीन के जरिए गंगा में 8 किलोमीटर तक का एरिया कवर किया जा रहा है। गंगा से निकले खरपतवार को बाहर निकालकर एक जगह पर इकट्ठा किया किया जा रहा है, इससे गंगा का जल काफी स्वच्छ हो जायेगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार के कुंभ में जानवरों से होने वाली मुश्किल को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में 'जीरो एनिमल जोन' लागू किया गया है। इसका मतलब है कि, कोई जानवर मेले में नजर नहीं आएगा। इसको लेकर बड़ी योजना बनाई गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार के महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्विस कॉटेज स्टाइल टेंट के साथ साथ एक लग्जरी टेंट सिटी बनाई जा रही है। इसमें 150 महाराजा यानी VIP टेंट, 1500 सिंगल रूम, 400 फैमिली टेंट और 450 रूम-वॉशरूम शामिल हैं। इनमें AC, वाईफाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
गाड़ी संख्या 08251 रायगढ़-वाराणसी कुंभ स्पेशल का रायगढ़ से संचालन 25 जनवरी और वापसी में 26 को वाराणसी से किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.01.2025 से 20.02.2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09801 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 08:15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09802 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.01.2025 से 19.02.2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04811,बाड़मेर-बरौनी स्पेशल(1 ट्रिप) 19 जनवरी को बाड़मेर से सायं 5.30 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर रात्रि 9.20 बजे आगमन व 9.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंच जाएगी।
गाडी संख्या 04812,बरौनी-बाड़मेर स्पेशल(1 ट्रिप) बरौनी से 21 जनवरी को रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन जोधपुर स्टेशन पर सुबह 8.45 बजे आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी।
गाडी संख्या 03021 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल एक जनवरी से 8 जनवरी तक नियमित एवं 16, 20 और 24 जनवरी को चलेगी. जबकि फरवरी में 5,7,14, 21 और 26 को चलेगी।
गाडी संख्या 03022 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल जनवरी में 2 से 10, 18, 22, 26 और फरवरी 7, 9, 16, 23 और 28 को चलेगी।
गाडी संख्या 03023 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल जनवरी में 20, 22, 23 फरवरी में 16, 17, 18, 20 को चलेगी। ट्रेन संख्या 03024 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल जनवरी में 21, 23, 24 फरवरी में 17, 18, 19, 21 को चलेगी।
गाडी संख्या 03025 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 28 फरवरी को चलेगी। ट्रेन संख्या 03026 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल एक मार्च को चलेगी।
गाडी संख्या 03029 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 23 जनवरी, 06 और 20 फरवरी को चलेगी। ट्रेन संख्या 03030 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 8 और 22 फरवरी को चलेगी।
गाडी संख्या 03031 हावड़ा-भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल जनवरी में 01, 18 एवं फरवरी में 19 को चलेगी।ट्रेन संख्या 03032 भिण्ड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल जनवरी में 02, 19, फरवरी में 20 को चलेगी।
गाडी संख्या 03033 हावड़ा-भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी को चलेगी। ट्रेन संख्या 03034 भिण्ड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09413 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल साबरमती से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:45 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 जनवरी और 05, 09, 14, 18 फरवरी, 2025 को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09414 बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल बनारस से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00:30 बजे साबरमती पहुँचेगी।यह ट्रेन 17 जनवरी और 06, 10, 15, 19 फरवरी 2025 को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09421 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल साबरमती से 10:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:45 बजे बनारस पहुंचेगी।यह ट्रेन 19, 23 और 26 जनवरी, 2025 को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09422 बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल बनारस से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01:25 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 20, 24 और 27 जनवरी 2025 को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09555 भावनगर टर्मिनस-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल भावनगर टर्मिनस से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:45 बजे बनारस पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 जनवरी और 16, 20 फरवरी, 2025 को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09556 बनारस-भावनगर टर्मिनस महाकुंभ मेला स्पेशल बनारस से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुँचेगी. यह ट्रेन 23 जनवरी और 17, 21 फरवरी 2025 को चलेगी।
04651 जयनगर-अमृतसर विशेष 20 दिसंबर से सात जनवरी तक और 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन 18 दिसंबर से पांच जनवरी तक निरस्त।
04829 जोधपुर-गोरखपुर विशेष ट्रेन 19, 26 दिसंबर और दो जनवरी को व 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष ट्रेन 20, 27 दिसंबर व तीन जनवरी को निरस्त।
18 से 31 दिसम्बर तक 14231 प्रयागराज संगम- बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस।18 से 31 दिसम्बर तक 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस।
19 एवं 26 दिसम्बर तथा 02 जनवरी को 04829 जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन। 20 एवं 27 दिसम्बर को तथा 03 जनवरी को 04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन।
20 एवं 27 दिसम्बर को तथा 03 जनवरी को 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन। 23 एवं 30 दिसम्बर तथा 06 जनवरी को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन।
15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को 20, 27 दिसंबर व तीन जनवरी को रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा।
14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो जनवरी को जाफराबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा।
14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसंबर और एक, चार व छह जनवरी को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 21 व 28 दिसंबर और 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 22 व 29 दिसंबर को गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
15557 दरभंगा-आनंद एक्सप्रेस 19, 23, 26, 30 दिसंबर को 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर को गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 31 दिसंबर और दो व छह फरवरी को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
24 एवं 31 दिसम्ब तथा 07 जनवरी को चलने वाली 15023 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
19 एवं 26 दिसम्बर तथा 02 जनवरी को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
19 एवं 26 दिसम्बर 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
21 एवं 28 दिसम्बर को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
22 एवं 29 दिसम्बर को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
22 एवं 29 दिसम्बर को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
19, 23, 26 एवं 30 दिसम्बर को चलने वाली 15557 दरभंगा- आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
20, 24, 27 एवं 31 दिसम्बर को 15558 आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
19, 23, 24, 26, 30 एवं 31 दिसम्बर तथा 02 एवं 06 जनवरी को 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।
22 एवं 29 दिसम्बर तथा 05 जनवरी को 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
19 एवं 26 दिसम्बर तथा 02 जनवरी को 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
21 एवं 28 दिसम्बर तथा 04 जनवरी को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।