Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
MLA Devendra Yadav's troubles are not showing signs of diminishing: Remand extended again till September 30, hearing in District Sessions Court today
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव की चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी रिमांड अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। साथ ही आज उनके वकील एक बार फिर जमानत याचिका पेश करेंगे, जिस पर आज बाद में सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि मंगलवार 17 सितंबर को विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार के सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने 30 सितंबर तक की मोहलत दे दी है।
देवेंद्र यादव के वकील ने बताया कि, पुलिस ने 30 तारीख तक रिमांड बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिस पर हमने अपनी आपत्ति जताई। लंबी चर्चा के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने देवेंद्र यादव की रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला सुनाया। हमने जिला सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है, जिस पर आज18 सितंबर को सुनवाई होनी है।