

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP News: Leopard attacks Panna Tiger Reserve, tragic death of 12-year-old tribal boy
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में स्थित जारधोबा गांव में एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक 12 वर्षीय आदिवासी बालक पर तेंदुए ने हमला कर उसकी जान ले ली।
बालक पर अचानक हमला
जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेत में था। माता-पिता खेत की देखभाल कर रहे थे, जबकि बच्चा अपने दादा को खाना देने झोपड़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में छिपा तेंदुआ अचानक उस पर टूट पड़ा। तेंदुए ने बालक को पकड़कर पास के पेड़ पर ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
परिवार और गांव में मातम
बालक के गायब होने की सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। पेड़ के नीचे क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है।
वन विभाग ने लिया संज्ञान
पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भेजा गया। टीम ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग की ओर से पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए जा रहे हैं, जिससे ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।
मानव-वन्यजीव संघर्ष का संकेत
यह घटना एक बार फिर मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्ष की ओर इशारा करती है। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल के पास सावधानी बरतें और बच्चों को अकेले न भेजें।