Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
नई दिल्ली। बीतें शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बता दें कि इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। वहीं 39 शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे पर देश के प्रधानमंत्री मोदी समेत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया, और हादसे के जिम्मेदारों पर शख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं अब इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन की भी निंन्दा की जा रही हैं, साथ ही मृत बच्चे के परिजनों में काफी आक्रोश का माहौल हैं। हालाकि, पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी आपराधिक घटना और विवाद से बचाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस सुरक्षा में कड़ाई की गई हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मिडिया में खूब जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमे परिजन अपना दुःख व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं इस घटना पर मशहूर यूट्यूबर और भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हादसे पर जमकर नाराजगी जताई हैं, उन्होंने कहा हैं कि, ”झाँसी मेडिकल कॉलेज में दस नवजात बच्चे जिंदा जल गये. क्या लिखूं इस पर..! भक्क! गला फाड़-फाड़ के चिल्लाती रहती हूं कि, स्वास्थ्य-सेवाएं सुधारों…और बदले में गालियां दी जाती हैं। हिंदू बचाने आये हैं ये! नीच कहीं के!”
आपको बता दें कि, बीतें देर रात “शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, उस समय 49 बच्चे वहां दाखिल थे, 39 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया। सभी बच्चों की हालत स्थिर है। घटना में 10 बच्चों की मौत हुई है, जिनमें से 3 बच्चों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। ”हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया था और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर हादसे का जायजा लेने पहुंचे थे। वहीं इस घटना पर सीएम योगी ने 12 घंटे में पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है, वहीं घटना के जिम्मेदारों पर कड़ी करवाई के निर्देश भी दिए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- मेडिकल कॉलेज के NICU में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, 16 घायल