Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Anant Ambani Said I got the priceless inheritance of two great men
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक श्री अनंत अंबानी ने जानवरों और वंतारा के प्रति अपने प्रेम के बारे में बात की। जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने के अवसर पर जामनगर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दादाजी धीरूभाई अंबानी ने जामनगर में दुनिया की टॉप रिफाइनरी बनाने का सपना देखा था। अपने संबोधन में अनंत अंबानी ने पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम और वनतारा की भी बात की। उन्होंने जामनगर को लेकर उनके पिताजी के सपने को पूरा करने का वादा किया। अनंत अंबानी के अलावा मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया था।
अनंत अंबानी ने कहा, 'मेरे परमपूज्य दादाजी धीरूभाई अंबानी ने एक सपना देखा था। वे एक ऐसी रिफाइनरी का निर्माण करना चाहते थे, जो पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ हो। 25 साल पहले दादाजी के जीवनकाल में मेरे पिताजी मुकेश भाई ने धीरूभाई अंबानी के इस सपने को पूरा किया। आज मैं आभारी हूं। आभार इस बात का है कि मुझे ऐसे दो महापुरुषों की अमूल्य विरासत मिली।
आज के इस पावन दिन पर मैं संकल्प करता हूं और मेरे पिताजी को वचन देता हूं कि मैं जामनगर से जुड़े हुए सभी सपनों को साकार करके दिखाऊंगा और एक बात, जिस तरीके से मेरी माताजी ने मुझे पशु-पक्षी से प्रेम करना सिखाया, उसी तरह वनतारा से प्रेरणा लेकर आप सभी जीव-जन्तुओं से प्यार करना। वनतारा ने यह साबित कर दिया है कि रिलायंस पशु-पक्षियों का भी उतना ही खयाल रखता है, जितना मनुष्यों का खयाल रखता है। वनतारा रिलायंस की 'वी केयर' फिलॉसफी का जीता जागता उदाहरण है। मुझे पूरा-पूरा विश्वास है कि 25 साल बाद जब भारत की स्वतंत्रता की शताब्दी मनायी जाएगी, तब जामनगर की गरिमा और गौरव को हम सब मिलकर आसमान की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।'
इसे भी पढ़ें :- Jamnagar Refinery के 25 वर्ष पूरे होने पर Reliance फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने धीरूभाई अंबानी को किया याद