Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
National wrestling player has been accused of attacking Saif After the attack he slept comfortably at the bus stop had changed his clothes
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले व्यक्ति को लेकर एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। पकड़े गए आरोपी की तस्वीर सामने आने के बाद इस बात को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे कि आखिर दुबला-पतला दिखने वाला हमलावर शरीफुल सैफ पर कैसे भारी पड़ा। अब इसका जवाब मिल गया है। दरअसल, सैफ पर हमला करने वाला 30 वर्षीय बांग्लादेशी घुसपैठिया शरीफुल इस्लाम शहजाद अपने देश में राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी रहा है। वह राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेता रहा है। लेकिन बाद में उसने अराध की दुनिया में कदम रख दिया।
बता दें कि, 54 वर्षीय सैफ अली खान पर 15-16 जनवरी की रात उनके घर में ही एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से छह वार किए थे। पुलिस शनिवार-रविवार की रात हमलावर को ठाणे से पकड़ने में सफल रही। पुलिस ने सोमवार को शरीफुल के फोन से बांग्लादेश में उसके माता- पिता से बात की। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि शरीफुल बांग्लादेश का ही रहने वाला है। वह 12वीं तक शिक्षा प्राप्त है। वह पिछले वर्ष सितंबर में मुंबई आया था। शरीफुल ने गुनाह कुबूल कर लिया है। उसे अदालत ने पुलिस रिमांड पर दे दिया था।
पूछताछ में पता चला है कि, सैफ के घर को निशाना बनाने से पहले आरोपी 15 जनवरी 'की दोपहर में उनकी बिल्डिंग के सामने आकर देख गया था कि इस शानदार इमारत में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है और बगल की इमारत से इसमें घुसा जा सकता है। इसी रेकी के आधार पर उसी रात वह बगल की छोटी बाउंड्रीवाल से सतगुरु शरण इमारत परिसर में कूदा और फायर एक्जिट की सीढ़ियों एवं साफ्ट के जरिये 11वीं मंजिल तक पहुंचा। 11वीं मंजिल पर सैफ के घर की एक खिड़की टूटी हुई थी। वह उसी खिड़की से सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम में पहुंचा और बत्ती जलाई। जहांगीर की आया ने जब बाथरूम की बत्ती जलती देख उसका दरवाजा खोला तो शरीफुल को पाया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैफ पर हमले के बाद शरीफुल इस्लाम गहरी नींद में सोया और वर्ली जाने से पहले उसने अपने कपड़े बदले। अधिकारी ने बताया कि हमला करने के बाद शरीफुल बस स्टाप पर आराम से सोया, अपने कपड़े बदले और बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से वह दादर और फिर वर्ली गया और फिर ठाणे चला गया।