Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Naxalites played a bloody game by setting up a public court: Villager brutally murdered, know the reason
बीजापुर। बीजापुर जिले में पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। घटना को नक्सलियों द्वारा बुलाई गई जन अदालत के दौरान अंजाम दिया गया। यह घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में हुई बताई जा रही है। हालांकि, इस घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि, बीते सोमवार को नक्सलियों ने जांगला इलाके में जन अदालत लगाई। उन्होंने माटवाड़ा निवासी मर्दवी दुलारू पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और बाद में उसकी हत्या कर दी। ग्रामीण की हत्या के लिए भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सली जिम्मेदार हैं। इससे पहले भी नक्सली जन अदालत लगाकर पुलिस मुखबिरी के आरोप में 4-5 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं।