Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
New date of UGC NET 2024 exam released The Ministry of Education had canceled the exam after the paper leak question papers were found on the dark web
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने UGC-NET 2024 परीक्षा की नई डेट की घोषणा की है। अब 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच इसे आयोजित किया जाएगा। बता दें कि, इससे पहले परीक्षा को 18 जून को आयोजित किया गया था। लेकिन, पेपर लीक की घटना के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा, अन्य परीक्षाओं की तिथियों की भी घोषणा की गई है।
NTA द्वारा जारी की गई नई डेट के मुताबिक, यूजीसी नेट की सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी। वहीं, NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को होगी। संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 25 से 27 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं, अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को आयोजित होगी।
गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) से पेपर लीक के बारे में जानकारी मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द कर दी थी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जैसे ही यह स्पष्ट हो गया कि डार्कनेट पर आया यूजीसी-नेट का पेपर यूजीसी-नेट के मूल पेपर से मेल खाता है तो परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया।
सीबीआई जांच के बाद पता चला कि पेपर 16 जून को डार्कनेट और अन्य एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया चैनलों पर परीक्षा से ठीक दो दिन पहले लीक हो गया था। इसे 5 लाख रुपए से अधिक की कीमत पर बेचा गया था। बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा के जरिए जूनियर रिसर्च फेलो, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी स्कॉलर्स का चयन होता है।
#NTA की ओर से तीन परीक्षाओ की घोषणा #NCET परीक्षा 10 जुलाई को होगी आयोजित Joint CSIR UGC NET 25 से 27 जुलाई के बीच होगी आयोजित UGC NET June 2024- 21 अगस्त से 4 सितम्बर के बीच आयोजित होगी #NTAUPDATE #UGCNET2024 #Exam