Now teachers for children with special needs will be recruited in the School Education Department Amendment made in the gazette
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2019 में संशोधन करते हुए विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षकों की भर्ती करने की शुरुआत कर दी है इसके लिए राजपत्र में संशोधन करते हुए स्पेशल एजुकेटर का पद स्वीकृत किया गया है ।
स्पेशल एजुकेटर माध्यमिक के लिए 232 पद स्वीकृत किए गए हैं , इसी प्रकार स्पेशल एजुकेटर उच्च माध्यमिक के लिए 140 और स्पेशल एजुकेटर प्राथमिक के लिए 478 पर स्वीकृत किए गए हैं । इनका वेतनमान क्रमश: लेवल 9 लेवल 8 और लेवल 6 रहेगा यानी यह सीधे तौर पर व्याख्याता शिक्षक और सहायक शिक्षक के पद हैं जो अब अन्य पदों के साथ जुड़ गए हैं ।
बी.एड स्पेशल एजुकेशन (B.Ed Special Education) एक शिक्षण डिग्री प्रोग्राम है, जो विशेष आवश्यकता वाले (Special Needs) बच्चों की शिक्षा और देखभाल के लिए प्रशिक्षित करता है। इस कोर्स का उद्देश्य ऐसे शिक्षकों को तैयार करना है जो मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक या अन्य प्रकार की विकलांगता वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा दे सकें।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media