Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Now using mobile has become expensive After Jio Airtel has also increased its rates recharge plans have become costlier by up to Rs 600
नई दिल्ली। भारत के मोबाईल यूजर्स का खर्चा अब और बढ़ने वाला है, मतलब जेब ढीली होने वाली हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अगले महीने से टेलीकॉम सर्विसेस यूज करना महंगा होने वाला है। जियो और ऐयरटेल ने अपने तमाम प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनियों ने अपने प्लान्स को 27 परसेंट तक महंगा किया है। दोनों ही कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान्स की कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी। कंपनी का कहना है कि उन्होंने प्लान्स की कीमतों में बढ़तोतरी को कम से कम रखने की कोशिश की है। एंट्री लेवल प्लान्स की कीमतों में 70 पैसे प्रतिदिन से भी कम दरों पर इजाफा किया गया हैं।
आपको बता दें कि, जियो और एयरटेल जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान में बढ़ोतरी करने का फैसला पहले ही ले लिया था। जियो ने करीब ढाई साल बाद अपने रिचार्ज प्लान्स कीमतों में इजाफा किया है। वहीं Airtel ने अपने प्लान्स को 600 रुपये तक महंगा कर दिया हैं। जियो के प्लान में करीबन 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है। वही इससे पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ प्लान्स को रिवाइज किया था। जियो के साथ ही Airtel ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी का कहना है कि भारत में एक बेहतर टेलीकॉम बिजनेस चलाने के लिए कंपनी का ARPU 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए, ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर कंज्यूमर्स से होने वाली औसत कमाई का हिस्सा है।