PCC Chief got angry after ED summons, said - 'Every penny is accounted for'
रायपुर। सुकमा और कोंटा में राजीव भवन निर्माण को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा ने 15 साल में अर्जित अवैध कमाई का इस्तेमाल अपने कार्यालय के निर्माण में किया है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि, प्रवर्तन निदेशालय को 200 करोड़ की लागत से बने भाजपा कार्यालय का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगाया।
पीसीसी चीफ ने कहा कि, कांग्रेस भवन का निर्माण विपक्ष में रहते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग और धर्मार्थ दान से किया गया था। हमारे पास खर्च किए गए हर पैसे का विस्तृत विवरण है, जिसे हम उपलब्ध कराएंगे। साथ ही, उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रवर्तन निदेशालय भाजपा से उनके मुख्यालय के निर्माण के बारे में पूछताछ करेगा, जो एक पांच सितारा होटल जैसा दिखता है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media