Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
PM Modi said This government will not spare those who cheat the youth in NEET paper leak case
नई दिल्ली। संसद में बुधवार को नीट पेपर लीक मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "मैं नौजवानों को आश्वस्त करता हूं कि आपको धोखा देने वालों को यह सरकार छोड़ने वाली नहीं है।" उन्होंने कहा, "हम पूरे सिस्टम को मज़बूती दे रहे हैं ताकि भविष्य में नौजवानों को आशंका भरी स्थिति में न रहना पड़े।"
पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि, सरकार अपराधियों को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है और पेपर लीक के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि, फिलहाल सीबीआई के पास नीट पेपर लीक से जुड़े छह मामले सामने आए हैं। जिसमें तीन बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र से है। जबकि बाकी तीन राजस्थान से हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार प्रभावित छात्रों को न्याय दिलाने तथा नीट पेपर लीक मामले में जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार किसी को भी भारत के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी।