Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
PM Modi's sharp attack on the opposition, said - 'Those whom the public rejected 80 times, they stop the work of Parliament'
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है और 20 दिसंबर तक चलेगा। कांग्रेस पार्टी मणिपुर में हिंसा, संभल में अशांति और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने पर अड़ी हुई है। नतीजतन, सदन में व्यवधान की आशंका है।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं। शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद परिसर से राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "जिन लोगों को जनता ने 80 बार नकार दिया है, वे संसद के काम में बाधा डाल रहे हैं। दुर्भाग्य से, कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक हितों के लिए संसद को नियंत्रित करने का प्रयास किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, कुछ लोग सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का प्रयास करते हैं। संसदीय गतिविधियों को रोकने का उनका उद्देश्य अंततः असफल हो जाता है। हालांकि, जनता ऐसे व्यवहार को नकारती है, जैसा कि उनके पिछले कार्यों से स्पष्ट है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन लोगों को मतदाताओं ने 80 से 90 बार खारिज किया है। उन्होंने आगे कहा कि आज दुनिया भारत की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रही है, इसलिए हमें संसद में समय का सदुपयोग कर भारत का दर्जा वैश्विक स्तर पर ऊंचा करने की कोशिश करनी चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ऐसे उपद्रवियों को जनता सजा देने में पीछे नहीं हटती है। नागरिक उनकी हरकतों को देख रहे हैं। ऐसे लोग लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते। कुछ लोग न तो योगदान देते हैं और न ही दूसरों को ऐसा करने देते हैं। विपक्ष को लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।