ताजा खबर

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा : बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

By: शुभम शेखर
Bilaspur
3/30/2025, 5:06:03 PM
image

PM Modi visit to Chhattisgarh Lays the foundation stone of several projects worth more than Rs 33700 crore in Bilaspur

PM Narendra Modi In Bilaspur : पीएम नरेंद्र बिलासपुर पहुंच चुके हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने बधाई दी है। यहां आज प्रदेश वासियों को पीएम ने कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। करीब 337000 करोड़ रुपये की लागत से बिजली, तेल व गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं। बता दें, लोकसभा चुनाव के बाद पीएम का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। कार्यक्रम जिले के मोहभट्टा गांव में आयोजित हो रहा है। पीएम मोदी ने हाथ से रिमोट की बटन क्लिक करते हुए तीन बड़ी परियोजनाओं की शिलान्यास किया। साथ ही पीएम आवास के हितग्राहियों को संकेतिक रुप से उनके आवास की चाभी सौंपी।

नए जीवन की शुरूआत की बधाई दे रहा हूं

पीएम ने अपने संबोधन कहा कि ये सारे प्रोजेक्ट रोजगार के अवसर देने वाले हैं। आज नवरात्रि के शुभ दिन, 'नववर्ष' पर प्रदेश के तीन लाख नए परिवार अपने घर में, गृह प्रवेश कर रहे हैं। मुझे यहां लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला है। मैं सभी लाभार्थियों को नए जीवन की शुरुआत की बधाई दे रहा हूं। ये सब इसके लिए हो पाया कि आप सबने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। छत्तीसगढ़ के लाखों घर का सपना पहले की सरकार ने गवा दिया था। तब मैंने वादा किया था कि ये सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। इसलिए हमने विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट में 18 लाख घर बनाने का संकल्प लिया था। आज तीन लाख घर बन चुके हैं। आदिवासी परिवारों के लिए।

'बहनों से जो वादा किया था सब पूरा किया'

हमारी सरकार सिर्फ चार दीवार नहीं बनाती। बल्कि घर बनाती है। यहां लाइट, पानी, बिजली, उज्ज्वला सारी योजनाएं उपलब्ध हैं। हजारों बहने ऐसी हैं, जिनके नाम पहली बार रजिस्ट्री हुई है। इन माताओं और बहनों की चेहरों की मुस्कान मेरी ताकत हैं। इन घरों के लिए समान दिल्ली से नहीं बल्कि स्थानीय लोगों के यहां से आता है। इन घरों के बनने से बहुत से लोगों को छोटे-छोटे काम मिलते हैं। स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलता है। छत्तीसगढ़ की बहनों से जो वादा किया था, सब पूरा किया।

सीएम ने विष्णुदेव साय ने कहा- छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है। पीएम प्रदेश को बड़ी सौगात देने आए हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी सियान-जवानों को मेरा नमस्कार है।

'कांग्रेस ने कभी-भी आपकी चिंता नहीं की'

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में भर्ती परीक्षाओं में बहुत घोटाले हुए हैं। बीजेपी की सरकार आई तो सारी परीक्षाएं पारदर्शिता से हो रही हैं। हमने नगरीय निकाय चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज की है। यह साल छत्तीसगढ़ के लिए काफी खास है। रजत जयंती वर्ष है। साथ ही अटल जी की जयंती भी है। सरकार प्रदेश में अटल जयंती वर्ष बना रही है। आज जितने प्रोजेक्ट तैयार हुए हैं, सब अटल जी के नाम पर हुए। कांग्रेस को कभी-भी आपकी चिंता नहीं हुई। न आपके जीवन की, न आपके सुविधाओं की। आपके लिए चिंता हमने की। आज छत्तीसगढ़ के तकदीर और तस्वीर बदल रही है। इस साल के बजट में प्रदेश के लिए 7 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है। विकास के लिए बजट के साथ-साथ नेक नियत भी जरूरी है।

जानें क्या बोले केंद्रीय मंत्री खट्टर

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "आज 22 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है। इनकी कुल लागत 33 हजार 700 करोड़ से ऊपर की है। इनमें से 26 हजार करोड़ की योजनाएं ऊर्जा विभाग ये जुड़ी है...रेलवे सहित विभिन्न विभागों की योजनाएं इसमें शामिल हैं।"
 

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media