

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
PM Modi's message before the Budget session: First Budget of the second quarter of the 21st century, Nirmala Sitharaman will create history
Union Budget India: बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए देश को एक नए आर्थिक दौर में प्रवेश का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा पूरा हो चुका है और अब दूसरा क्वार्टर शुरू हो रहा है। ऐसे समय में आने वाला यह बजट न सिर्फ मौजूदा जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि आने वाले 25 वर्षों की दिशा भी तय करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बजट सत्र विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह इस शताब्दी के दूसरे क्वार्टर का पहला बजट है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा तथा देश के युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीब वर्ग के सपनों को नई उड़ान देगा।
पीएम मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की भी विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं, जो लगातार **नौवीं बार संसद में बजट पेश करने जा रही हैं**, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट समावेशी विकास, नवाचार और आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने वाला होगा।
प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से अपील की कि वे सत्र के दौरान सकारात्मक और सार्थक चर्चा करें, ताकि संसद का समय देशहित में बेहतर तरीके से उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि यह बजट सत्र देश के भविष्य को नई गति देने वाला साबित होगा और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मजबूत आधार रखेगा।