Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Pandal accident in Bageshwar Dham: One devotee died, eight injured
छतरपुर। मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में मंगलवार (1 जुलाई 2025) की शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश के कारण एक बड़ा पंडाल गिर गया। इस दुखद हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब बागेश्वर धाम में एक बड़ा धार्मिक आयोजन चल रहा था और सैकड़ों श्रद्धालु पंडाल के नीचे मौजूद थे। शाम होते ही मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते, विशाल पंडाल तेज हवाओं का सामना नहीं कर पाया और भरभराकर गिर गया।
पंडाल गिरने से वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग पंडाल के मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
हादसे में घायल हुए सभी आठ लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक श्रद्धालु की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि, घटना की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पंडाल के निर्माण में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई थी। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। बागेश्वर धाम प्रबंधन ने भी इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।