Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Parents complained to DEO on boarding system in RKC, raised serious questions
रायपुर। राजकुमार कॉलेज में बोर्डिंग व्यवस्था को लेकर अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से शिकायत की है। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन ने बोर्डिंग अनिवार्य कर दिया है, जबकि पहले ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं बताई गई थी।
बोर्डिंग से जुड़ी फीस भी इसी तरह बहुत ज़्यादा है। पिछले साल भी अभिभावकों ने बोर्डिंग सिस्टम को लेकर कई सवाल उठाए थे। उस समय जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को एक पत्र जारी किया था। इस पत्र में प्रबंधन को निर्देश दिया गया था कि बोर्डिंग स्कूल चलाने से पहले अभिभावकों से बात करें और फीस नियामक समिति से मंजूरी लें।
वहीं अगले साल नए सत्र के लिए भी इसी तरह की प्रवेश प्रणाली जारी रखने की तैयारी चल रही है। इससे अभिभावकों में असंतोष है। फिलहाल, जो अभिभावक अपने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में दाखिला नहीं दिलाना चाहते, उन्हें स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने की सलाह दी जा रही है। नतीजतन, अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनका मानना है कि परीक्षा के दौरान स्कूल बदलना संभव नहीं है। साथ ही, इस स्थिति का बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। स्कूल प्रबंधन के फैसले के बढ़ते विरोध का मुख्य कारण यही है।