Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Pashupati Paras made a controversial comment on Chirag Paswan, said- could not see elder brother because of this chandal
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चीफ पशुपति पारस ने अपने भतीजे और LJP (R) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपशब्द कहे हैं। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "इस चां@$& के कारण बड़े भाई को अंतिम समय में नहीं देख पाया।" उनका संदर्भ दिवंगत रामविलास पासवान के निधन के समय परिवार में हुई असहमति से था।
पारस ने आगे कहा, "कोरोना का बहाना बनाकर मुझे और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को बड़े भाई साहब से मिलने नहीं दिया गया।" इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि पारस और चिराग के बीच रिश्तों में काफी खटास आ गई है।
रामविलास पासवान के निधन के बाद LJP में विभाजन की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिससे चिराग पासवान को कुछ समय के लिए हाशिए पर मान लिया गया था। लेकिन इस साल के लोकसभा चुनाव में चिराग की दमदार वापसी ने उन्हें केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री पद तक पहुँचाया है।
इस घटनाक्रम से यह भी स्पष्ट होता है कि LJP में आंतरिक कलह और आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जो पार्टी की एकता को प्रभावित कर सकता है। रामविलास पासवान के निधन के बाद से चल रहा यह शक्ति संघर्ष अब सार्वजनिक रूप से सामने आने लगा है।
पशुपति पारस बिहार के प्रमुख राजनेता हैं और पूर्व में भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री रह चुके हैं। वे हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सासंद रह चुके हैं।