Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Prabhtej Singh Bhatia of Chhattisgarh becomes the new treasurer of BCCI, formal announcement will be made on January 12.
रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (सीएससीएस) के पूर्व अध्यक्ष प्रभातेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन शनिवार शाम 4 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। इस संदर्भ में कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल प्रभातेज भाटिया ने ही नामांकन दाखिल किया है, जबकि सचिव पद के लिए देवजीत सैकिया ने नामांकन दाखिल किया है।
इस पद के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की है। नतीजतन, इस पद के लिए भाटिया का चयन सुनिश्चित है। हालांकि, नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा 12 जनवरी को होगी। यह पहला अवसर होगा जब भाटिया बीसीसीआई में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भाटिया 2019 से बीसीसीआई में काउंसलर के पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ ने दो बार अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की। प्रभातेज छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के संरक्षक बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। उल्लेखनीय है कि भाटिया इससे पहले छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। काउंसलर की भूमिका में रहते हुए उन्होंने न केवल छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने बल्कि क्रिकेट और क्रिकेटरों के विकास के लिए देश भर में यात्रा करने की प्रतिबद्धता भी जताई। वहीं छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को 2008 में एसोसिएट सदस्यता प्रदान की गई थी और तत्पश्चात, संघ 2016 में बोर्ड का पूर्ण सदस्य बन गया।