

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Prime Minister's address after NDA's landslide victory in Bihar elections:
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ नेताओं ने फूलगुच्छ देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। भाजपा मुख्यालय के बाहर और अंदर मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच पीएम मोदी ने बिहारी अंदाज में गमछा लहराते हुए कहा,“बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया!”
“फिर एक बार NDA सरकार”- पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत “छठी मइया की जय” के साथ की और कहा कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश दिया है। उन्होंने कहा,“बिहार की जनता ने बता दिया फिर एक बार NDA सरकार। जनता ने जंगलराज की वापसी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।”उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपना चुनाव अभियान कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरू किया था।
कांग्रेस पर तीखा हमला
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए कहा, “कांग्रेस के पास देश के लिए कोई सकारात्मक विजन नहीं है।” “कभी ‘चौकीदार चोर’ का नारा, कभी EVM पर हमला, कभी चुनाव आयोग को गाली यह सब उनकी नकारात्मक राजनीति का प्रमाण है।”“कांग्रेस कई राज्यों में वर्षों से सत्ता से बाहर है और तीन लोकसभा चुनावों में तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाई।”उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में NDA ने जितनी सीटें जीती हैं, वे कांग्रेस द्वारा पिछले छह विधानसभा चुनावों में जीती गई सीटों से अधिक हैं।
छठ को UNESCO हेरिटेज लिस्ट में शामिल करवाने की पहल
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार त्योहारों और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। “हम छठ पर्व को UNESCO हेरिटेज लिस्ट में शामिल करवाने की दिशा में प्रयासरत हैं, ताकि पूरी दुनिया छठ महापर्व के महत्व को जान सके।”
“बिहार ने झूठ को हराया, जनविश्वास को जिताया”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने एक बार फिर लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को ऊँचा किया है। “बिहार भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिलाने वाली धरती है।”“बिहार ने दिखा दिया कि झूठ हारता है और जनविश्वास जीतता है।” “जनता कभी भी जमानत पर चल रहे नेताओं का साथ नहीं देगी।”
शांतिपूर्ण मतदान और रिकॉर्ड वोटिंग की सराहना
पीएम मोदी ने कहा कि, “पहले बिहार में चुनाव का मतलब था: हिंसा, पुनर्मतदान और मतपेटियों की लूट।” “इस बार एक भी जगह पुनर्मतदान नहीं हुआ। यह लोकतंत्र की जीत है।” “पहले जहां माओवादी क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे मतदान रोकना पड़ता था, वहीं अब लोग पूरे उत्साह के साथ वोट डाल रहे हैं।”उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर मतदान चुनाव आयोग की दक्षता और पारदर्शिता का प्रमाण है।
महिला और युवा बने NDA की जीत का “MY फार्मूला”
पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जाति-धर्म आधारित 'MY (मुस्लिम-यादव)' फॉर्मूला बनाया था। “आज बिहार ने नया MY फॉर्मूला दिया है महिला और युवा यही बिहार की नई शक्ति है।”
“अब नहीं आएगी कट्टा सरकार”
प्रधानमंत्री ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा, “जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था तो RJD चुप रहती थी, लेकिन कांग्रेस को बड़ी तकलीफ होती थी। आज फिर कहता हूं अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार।’’
जेपी नड्डा बोले “यह सिर्फ जीत नहीं, सुनामी है”
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव स्पष्ट संदेश देता है। “बिहार और देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी पर है।” “यह विकास बनाम जंगलराज की लड़ाई थी और जनता ने विकास चुना।” “यह एक सुनामी है जिसने विपक्ष की पूरी राजनीति को ध्वस्त कर दिया।”