ताजा खबर

Raipur News: धर्मांतरण कराने के आरोप में हिंदू संगठन ने किया जमकर हंगामा; टाटीबंध चर्च में तोड़फोड़..

By: आशीष कुमार
RAIPUR
3/9/2025, 4:30:24 PM
image

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से इस मुद्दे पर लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि धर्मांतरण के आरोप में चर्च की तोड़फोड़ गई गई।

Girl in a jacket

मिली जानकारी के अनुसार, ताजा मामला राजधानी रायपुर के टाटीबंध का है। जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आ रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि, उन्होंने बाहर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाया हैं, फिलहाल उक्त मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि, स्थानीय ईसाई और हिंदू समुदाय के बीच विवाद चल रहा था। कॉलोनी की जमीन में गार्डन और मंदिर को लेकर लगातार विवाद चल रहा था। इसी बीच आज ​धर्मांतरण के आरोप में हिंदू संगठन ने टाटीबंद चर्च के बाहर जमकर हंगामा किया।

आपको बता दें कि, ये वहीं हिन्दू संगठन के लोग हैं जिन्होंने बीते जनवरी महीने मे 26 तारीख को राजधानी के दलदल सिवनी स्थित मितान विहार कॉलोनी में कथित धर्मांतरण के मामले मे संज्ञान लेते हुए पुलिस को सूचना दी थी। इसके साथ ही ये हिन्दू संगठन रायपुर के मोमिनपारा इलाके मे गौमाँस मिलने पर राजधानी की सड़कों पर भी धरना प्रदर्शन करने उतरे थे।

सांसद ने लिखा था सीएम को पत्र

इसके अलावा प्रदेश मे बढ़ते धर्मांतरण के मामले मे सियासत भी गरमाई थी। रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल डेका को पत्र भी लिखा था। जिसमें उन्होंने इस मामले मे एक सख्त कानून बनाने की मांग की थी।

इसे पढ़ें- लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और गौ हत्या पर सांसद बृजमोहन सख्त; CM साय और राज्यपाल डेका को लिखा पत्र

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media