Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Record breaking rain in the state 9 districts of chhattisgarh received orange alert warning
रायपुर। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले दो दिन तक बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिले में भारी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई से रायपुर जिले में अब तक 180.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिले में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। रायपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और बाकी के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बताए है।
जहां रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्की और कम बारिश होने की संभावना है. और वहीं आज कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा,पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में मध्यम से भारी बरसात होने के आसार है।
बिलासपुर में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। मौसम भी ठंडा हो गया है। बुधवार को पूरे दिन बदली छाई हुई थी और शाम होते ही हल्की बारिश से लोगो को थोड़ी राहत मिली। 8 जुलाई से संभाग में तेज़ बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में बीते मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश जशपुर (दुलदुला) में 92.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। कोटा, रतनपुर, बेलगहना में 80 मिलीमीटर, कोरबा (पाली) में 60, धरमजयगढ़, मुकडेगा, कोरबा, पसान, पैड़ी, बेलतरा, शंकरगढ़, कांसाबेल में 50 मिलीमीटर, लोरमी, पत्थलगांव, भैसमा, करतला, लैलूंगा में 40 मिलीमीटर बारिश हुई।