Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Road Accident: Horrific road accident in Jharkhand, painful death of 5 people of the same family
बोकारो। बोकारो में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर रात रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। पीड़ित एक मुंडन समारोह से लौट रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गई, जिससे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उनकी मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कसमार थाना क्षेत्र के दथु गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुखद बात यह है कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सभी मृतक झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला ब्लॉक के सुतरी गांव के निवासी थे। पीड़ितों में सुंदरलाल सिंह, उनकी पत्नी धूपिया देवी, उनका बेटा कृष्ण कुमार, उनकी बेटी गुंजन कुमारी और पांचवें मृतक की पहचान सुजीत मुंडा के रूप में हुई है, जो उसी गांव में रहता था।