Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
SI recruitment case: Police chased away candidates who were getting shaved girls also protested by getting their braids cut
रायपुर। पुलिस ने तेलीबांधा जलाशय के पास सामूहिक मुंडन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे उपनिरीक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को तितर-बितर कर दिया। इसके बाद सभी अभ्यर्थी नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर पहुंचे। वहां से वे ठाकरे परिसर जाकर गृहमंत्री विजय शर्मा से फिर मिलेंगे। इससे पहले बड़ी संख्या में युवकों ने मुंडन कराया, जबकि युवतियों ने प्रतीकात्मक रूप से अपने बालों के सिरे कटवाए।
गौरतलब है कि, मुंडन की रस्म अभिभावक की मृत्यु के बाद की जाती है। अभ्यर्थियों का दावा है कि, उनके अभिभावक सरकार हैं, जिनका निधन हो चुका है। इसलिए वे यह रस्म कर रहे हैं। अब तक 15 अभ्यर्थियों ने अपना मुंडन करवाया है। ये लोग तेलीबांधा तालाब में मुंडन की रस्म कर रहे हैं और रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थी खास तौर पर 2018 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की मांग कर रहे हैं। मुंडन के बाद वे गृह मंत्री से मिलने की योजना बना रहे हैं। अगर सूची जारी करने की तारीख नहीं बताई गई तो युवतियां भी मुंडन करवाएंगी। हाल के दिनों में वे भूख हड़ताल समेत कई तरह के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।