

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

SIR Process: How to check whether the enumeration form has been submitted or not, guide released for voters
नई दिल्ली। 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया के बीच मतदाताओं के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। यदि आपने अपना एन्यूमरेशन फॉर्म भर दिया है, तो अब यह जान पाना आसान हो गया है कि आपका फॉर्म बीएलओ द्वारा ऑनलाइन सबमिट हुआ है या अभी लंबित है। इसके लिए मतदाताओं को सिर्फ कुछ मिनट और कुछ ऑनलाइन स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
घर बैठे ऐसे करें सबमिशन स्टेटस चेक
अगर एन्यूमरेशन फॉर्म आपके घर बीएलओ द्वारा भरवाया गया था, तो इस बात की पुष्टि आप स्वयं अपने मोबाइल से कर सकते हैं। इसके लिएः
1. गूगल पर जाकर Sarkari CSC सर्च करें
2. पहली लिंक ओपन करें
3. ‘सरकारी काम’ पर क्लिक करें
4. ‘SIR फॉर्म ऑनलाइन भरें’ पर जाएं
5. नए उपयोगकर्ता होने पर Mobile, Email और Captcha के साथ Registration करें
6. लॉगइन के बाद Fill Enumeration Form पर क्लिक करें
7. अपना राज्य और EPIC नंबर डालकर सबमिट करें
8. यदि फॉर्म SUBMIT हो चुका होगा तो स्क्रीन पर दिखेगा – Your form has already been submitted
यदि यह संदेश नहीं दिखे तो समझें बीएलओ की ओर से आपका फॉर्म अभी सबमिट नहीं हुआ है।
ऑनलाइन भी भर सकते हैं एन्यूमरेशन फॉर्म
जिन मतदाताओं तक बीएलओ नहीं पहुंचे हैं, वे स्वयं ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिएः
मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं
Special Intensive Revision (SIR)-2026 पर क्लिक करें
Mobile/Email/EPIC नंबर से लॉगइन करें
Fill Enumeration Form चुनें
राज्य व EPIC नंबर डालकर अपनी वोटर डिटेल चेक करें
OTP वेरिफिकेशन कर फॉर्म सबमिट करें
सबमिट होते ही आपको SIR 2026 Receiver Slip/Receipt मिल जाएगी
फॉर्म भरते वक्त आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर साथ रखना जरूरी है, क्योंकि OTP वेरिफिकेशन आधार आधारित होगा।
ये जानकारी जरूर चेक करें
फॉर्म देखने पर मतदाता यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनकी वोटर जानकारी सही है, जैसेः
नाम
EPIC नंबर
सीरियल नंबर
पार्ट नंबर
विधानसभा/लोकसभा क्षेत्र
संबंधित बीएलओ की जानकारी
फॉर्म सबमिट नहीं दिखे तो क्या करें?
यदि ऑनलाइन स्टेटस में फॉर्म SUBMITTED नहीं दिखता, तो मतदाता के पास दो विकल्प हैंः
सीधे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करें।
उनसे फॉर्म की स्थिति और सबमिशन अपडेट पूछें।