Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Saif Ali Khan Attack Suspect of attack on Saif Ali Khan caught from train in Chhattisgarh
रायपुर। बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के मामले में वक्त सामने आ रही है। शनिवार को मामले से जुड़े एक संदिग्ध को दुर्ग में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की मदद से हिरासत में लिया है। आरोपी को दुर्ग में ट्रेन से पकड़ा गया, जिसके बाद उसे जीआरपी थाने ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी आकाश कन्नौजे को ज्ञानेश्वरी शालीमार ट्रेन से RPF ने हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस ने 9326954124 नंबर और आकाश कन्नौजे की फोटो RPF और पड़ोसी राज्यों की पुलिस से साझा की थी।
बता दें कि, सैफ अली खान (54) पर बृहस्पतिवार की सुबह मुंबई के बांद्रा में 12वीं मंजिल स्थित उनके फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐक्टर पर गर्दन और रीढ़ समेत कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई।