Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Saif attacker Shahzad father made a big revelation the suspect seen in CCTV is not my son he never wrestled
Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से इस केस का मुख्य आरोपी शरीफुल पुलिस के अनुसार उनके गिरफ्त में है। शरीफुल से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि, शरीफुल बांग्लादेश से भागकर भारत आया था और चोरी के इरादे से एक्टर के घर घुसा लेकिन पकड़े जाने पर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि, कुछ मीडिया और संजय निरुपम राजनेताओं जैसे लोगों ने इस हमले और उसके बाद सैफ के इतनी जल्दी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने को लेकर सवाल खड़े किया हैं। अब शरीफुल के पिता ने रुहुल आमीन फ़कीर ने बेटे को लेकर कई खुलासे किए हैं। आरोपी के पिता रूहुल अमीन फकीर बांग्लादेश में रहते हैं। और उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कई बड़े खुलासे किए है जिसने पुलिस के कई दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सैफ पर हमले के आरोपी शहजाद के पिता ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बड़ा दावा किया। आरोपी के पिता रूहुल अमीन फकीर ने कहा कि सैफ के घर CCTV में दिख रहा संदिग्ध मेरा बेटा नहीं है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस जिसे दिखा रही वो मेरा बेटा नहीं है। दोनों तस्वीरें अलग हैं। उसका बाप हूं अच्छे से देखने के बाद ही कह रहा हूं।
आरोपी शहजाद के पिता ने दावा किया है कि दूसरी तस्वीर का लड़का अलग है उसके बाल बिलकुल अलग हैं । इस पर उनके पूछा गया कि क्या उनके बेटे ने बाल कटवाए थे? ये सुनकर उन्होंने कहा मैंने तस्वीर देखी दोनों अलग है और एक जैसा तो कहीं से नहीं है। दोनों तस्वीर बिलकुल अलग है दोनों में बहुत फर्क है आरोपी शरीफुल के पिता ने आगे कहा, आपका इतना बड़ा देश है। हर किसी की शक्ल किसी से मिलती दिखाई पड़ती है। मैं उसका बाप हूं अच्छे से देखने बाद बोल रहा हूं दोनों तस्वीर अलग है पहले की तस्वीर में मेरा बेटा है।
बता दें कि, मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि आरोपी कुश्ती का खिलाड़ी है। इसलिए उनसे उसने सैफ पर काबू पाया था। लेकिन पुलिस के दावे के उलट ABP न्यूज पर आरोपी शहजाद के पिता ने दावा किया कि शहजाद ने कभी भी कुश्ती नहीं लड़ी है। उनका कहना है कि शहजाद रोजी-रोटी के लिए बाइक चलाता है। शहजाद ने किसी भी लेवल पर कुश्ती नहीं लड़ी।
जहां एक तरफ आरोपी के पिता के दावे के आधार पर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम ने अपना गुनाह कबूला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान सैफ अली खान पर हमला करने की बात कबूली है। किसी भी मामले में आरोपी के कबूलनामे की बड़ी अहमियत होती है। पुलिस के हाथ इस मामले में मिला आरोपी का कबूलना।