Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Sambal DM said the service of the mosque has been completed action will be taken against those who created ruckus
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद का सर्वे करने गई टीम सर्वे पूरा कर चुकी है। संभल के डीएम राजेंद्र पेन्सिया ने यह जानकारी दी।
डीएम ने कहा, "बाकी जो चीजें हैं वो कंट्रोल में हैं। जो भी दंगाई हैं या जो भी शरारती तत्व हैं उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।"
मस्जिद का सर्वे करने वाली टीम के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया, "सुबह साढ़े सात बजे से दस बजे तक कमीशन की कार्रवाई हुई। जो फीचर्स हैं, जितनी चीजें है उसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी एडवोकेट कमीशन द्वारा हो चुकी है।"
उन्होंने बताया, "ये सर्वे पूरा हो चुका है। 29 नवंबर को सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।"
बता दें कि, संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थानीय लोगों का विरोध हिंसक हो गया। सर्वे का यह आदेश अदालत की तरफ से आया है। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। कुछ लोगों का दावा है कि जामा मस्जिद असल में हरिहर मंदिर है। इसे लेकर मंगलवार को संभल की अदालत में एक वाद दायर किया गया था, जिसके बाद अदालत ने मस्जिद परिसर के सर्वे का आदेश दिया। अधिवक्ता आयुक्त ने प्रशासन के साथ मंगलवार को ही मस्जिद का सर्वे किया था। रविवार सुबह टीम फिर से मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सर्वे करने पहुंची टीम का विरोध किया और इस दौरान पथराव हुआ।
इसे भी पढ़ें - संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल : उग्र भीड़ ने किया पथराव और फायरिंग, तनावपूर्ण हालात