

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Sanjay Leela Bhansali's 'Padmaavat' completes 8 years; the film was born from a decades-old dream.
मुंबई। संजय लीला भंसाली की भव्य ऐतिहासिक फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज़ हुए आठ साल पूरे हो गए हैं। 2018 में बड़े पर्दे पर आई इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान भी दिलाई। आज भी ‘पद्मावत’ को भंसाली की सबसे महत्वाकांक्षी और यादगार फिल्मों में गिना जाता है।
दशकों पुराने सपने का साकार रूप
‘पद्मावत’ अचानक बनी फिल्म नहीं थी, बल्कि यह संजय लीला भंसाली का वर्षों पुराना सपना था। रानी पद्मावती की ऐतिहासिक कथा से भंसाली लंबे समय से प्रभावित रहे हैं। इस कहानी से उनका पहला जुड़ाव थिएटर के माध्यम से हुआ। वर्ष 2008 में उन्होंने पेरिस में इसी कथा पर आधारित एक भव्य ओपेरा का निर्देशन किया था, जिसमें विशाल मंच सज्जा और भव्य प्रस्तुति देखने को मिली। यहीं से ‘पद्मावत’ के बीज पड़े।
भव्यता और बारीकी का अनूठा संगम
जब 2018 में ‘पद्मावत’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, तो यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भंसाली के विज़न का जीवंत रूप थी। शानदार सेट डिजाइन, दमदार कोरियोग्राफी, भावनात्मक संगीत और प्रभावशाली अभिनय ने इस फिल्म को खास बना दिया। भंसाली की बारीकी ने सदियों पुरानी कविता को सिनेमा के कैनवास पर नई जान दी।
वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की पहचान
बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ-साथ ‘पद्मावत’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय सिनेमा की छवि को मजबूत किया। इस फिल्म ने यह साबित किया कि अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहकर भी वैश्विक दर्शकों से जुड़ा जा सकता है। दमदार कहानी और शानदार प्रस्तुति ने इसे विश्वभर में सराहना दिलाई।
आठ साल बाद भी बरकरार है जादू
आज आठ साल बाद भी ‘पद्मावत’ की भव्यता और प्रभाव दर्शकों के दिलों में ताज़ा है। यह फिल्म सिर्फ एक सालगिरह नहीं, बल्कि दूरदर्शी फिल्ममेकिंग और कला के प्रति समर्पण का उत्सव है। भंसाली की यह कृति नई पीढ़ी के फिल्मकारों के लिए प्रेरणा बनी हुई है।
भंसाली की अगली बड़ी तैयारी
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय लीला भंसाली अपनी अगली निर्देशित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की तैयारियों में जुटे हैं। 2026 में रिलीज़ होने वाली इस मेगा प्रोजेक्ट में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म को पहले से ही साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक माना जा रहा है।