Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Security forces foiled a big conspiracy of Naxalites: 5 kg IED found in search operation, diffused on the spot
बीजापुर। बस्तर के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है। नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्रेशर स्विच सिस्टम से लैस 5 किलोग्राम का आईईडी बम लगाया था। हालांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों की सतर्कता और सूझबूझ की वजह से आईईडी को खोज निकाला गया और उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया। आईईडी को निष्क्रिय करने का वीडियो भी जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, डीआरजी बीजापुर, कोबरा 202 और बीडीएस बीजापुर की संयुक्त टीम को एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग ऑपरेशन के लिए सावनार से कोराचोली की ओर तैनात किया गया था। डिमाइनिंग प्रक्रिया के दौरान, बीडीएस बीजापुर टीम ने इस आईईडी को बरामद किया।
ये देखे वीडियो,